समय है बहुत महत्वपूर्ण चीज ,
पैसे से इसको नहीं सकते खरीद
समय को पहचानो ,समझो इसका अर्थ ;
ऐसे खाली बैठकर ,न करो इसको व्यर्थ
एक –एक पल है इसका बहुत अज्जीज,
समय है बहुत महत्वपूर्ण चीज
समय से मिलकर बना है जीवन ,
इसलिए, प्रयोग करो इसका एक –एक क्षण
जीवन यह बना देता लजीज ,
समय है बहुत महत्वपूर्ण चीज
जो समझे इसको ,उसके लिए खुशियों के ढेर ;
जो न समझे इसको ,देता उसको दुःख के गड्डे में गेर
न करोगे इसका प्रयोग ,कहोगे खुदा हाफिज ,
Like it write more for us
ReplyDelete